भोपाल। संयुक्त अध्यापक मोर्चा के संयोजक ब्रजेश शर्मा ने कहा कि सरकार कुछ भी कर ले लेकिन आंदोलन नहीं रुकेगा। श्री शर्मा ने पाटीदार की गिरफ्तारी एवं उनकी इच्छा के विरुद्ध उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की कार्रवाई का विरोध किया।
मोर्चा के संयोजक बृजेश शर्मा, सह संयोजक उपेंद्र कौशल, प्रवक्ता जितेंद्र शाक्य आदि पदाधिकारियों ने पाटीदार के खिलाफ की गई कार्रवाई पर विरोध जताते हुए कहा कि मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। इसलिए कई तरह के हथकंडे अपनाकर आंदोलन को कमजोर कर रही है। हम पीछे नहीं हटेंगे और मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन करते रहेंगे।
श्री शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार स्कूलों में परीक्षा कार्य के लिए निजी स्कूलों के शिक्षकों को बुला रही है, जबकि यह नियम विरुद्ध एवं दण्डनीय अपराध है, इतना ही नहीं यह प्रतिभाशाली छ़ात्रों के भविष्य के लिए भी खिलवाड़ है। श्री शर्मा ने सरकार से सवाल किया कि यदि इस तरह ठेके पर परीक्षाएं आयोजित कराई गईं और निजी स्कूल के शिक्षकों ने नकल करा दी या किसी भी प्रकार का गैरकानूनी काम परीक्षा केन्द्र में हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। निजी स्कूल का शिक्षक तो सरकार कर्मचारी है नहीं, उसके खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी सरकार।