भोपाल। राजधानी के जेपी अस्पताल के लेबर रूम को आईसीयू की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। यहां महिला मरीजों के लिए न केवल अत्याधुनिक पलंग होंगे, बल्कि कई अत्याधुनिक उपकरण भी होंगे। साथ ही यहां महिलाओं की विभिन्न जांचों की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
इन लेबर रूम के तैयार होने के बाद महिला मरीजों को खासी सुविधा हो जाएगी। प्रबंधन के अनुसार इन लेबर रूम को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि यहां मां के साथ नवजात बच्चे की प्राथमिक जांच और उपचार किया जा सके। गौरतलब है कि नवजात बच्चों में समस्या होने पर एसएनसीयू और महिला मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया जाता है, लेकिन नए लेबर रूम में नवजात बच्चों की प्राथमिक जांच की पूरी सुविधा मौजूद होगी।
इसके साथ ही यहां माताओं की दिल की धड़कन, ब्लड प्रैशर, पल्स रेट जांचने के लिए मल्टी पैरा मॉनीटर, पल्स आक्सीनेटर, बच्चों की धड़कन जांचने के लिए फीटल मॉनीटर सहित अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। इन उपकरणों को खरीदने के लिए आर्डर दे दिए गए हैं जो जल्द मिल जाएंगे।
डिलेवरी की सुविधा
जेपी अस्पताल से डिलेवरी का बोझ कम करने के लिए शहर के छह डिस्पेंसरियों को अपग्रेड किया जाएगा। हर डिस्पेंसरी में लेबर रूम का बनाया जाएगा। जेपी में रोज 15 से 20 महिलाओं की डिलेवरी होती है। सेवनियां गौंड, आनंद नगर, बाग सेवनियां में डिस्पेंसरी की नई बिल्डिंग का काम भी शुरू हो गया है।