भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजनाथ सिंह 5 मार्च मंगलवार को विशेष विमान से दिल्ली से चलकर 11.40 बजें भोपाल आयेंगे और भोपाल से हेलीकाप्टर से दोपहर 12.30 बजें राघौगढ़ (गुना) पहुंचेंगे।
आप राघौगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। आप राघौगढ़ से 1.15 बजे भोपाल लौटेंगे और मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचेंगे। आप 3 बजें भोपाल से विशेष विमान से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।