तुकोजीराव का लिवर बदलने से डॉक्टरों ने किया इंकार, वजन 40 किलो से भी कम

भोपाल। मप्र के खेल एवं पर्यटन मंत्री तुकोजी राव पवार का वजन 40 किलो से भी कम रह गया है। यही कारण है कि सिंगापुर के एलिजाबेज अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका लीवर बदलने से मना कर दिया है। उक्त जानकारी वरिष्ठ पत्रकार अवधेश बजाज ने बिच्छु.कॉम में दी। 

उम्मीद है कि बिना आपरेशन के तुकोजी राव पवार अगले कुछ दिनों में स्वदेश वापस आ सकते हैं। देश में उन्हें दिल्ली अथवा इंदौर के अस्पताल में रहना पड़ सकता है। देवास से विधायक और प्रदेश के मंत्री तुकोजी राव पवार का लीवर बुरी तरह डैमेज हो चुका है। इस कारण उनका वजन लगातार कम होता जा रहा है। करीब सवा महीने पहले जब उनका वजन मात्र 38 किलो रह गया था तब उन्हें उपचार के लिए गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में मंत्री जी को लीवर ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर के एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगभग एक माह से वे सिंगापुर में भर्ती हैं। उनकी पत्नी और पुत्र भी उनके साथ ही हैं।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!