NSUI की मीटिंग: अप्रैल में होगा पूर्व पदाधिकारियों का सम्मेलन

भोपाल।  मप्र एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की एक दिवसीय बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक मे एन.एस.यू.आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश प्रभारी भरतकुमार,नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया,NSUI की नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव वंदना बेन, अनुराग सिंह भदौरिया, प्रदेश पदाधिकारी हर्षित गुरू, के.के.चौहान,अक्षय जोशी, राबिन तिवारी, लोकेन्द्र गुर्जर, विजय बोराना,एवं समृद्धि नायक,तथा वीरेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे ।बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेडे ने की।

बैठक को सम्बोधित करते हुऐ प्रदेशाघ्यक्ष विपिन वानखेड़े ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी भरत कुमार के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया और कहा हम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित चौधरी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्हौने हमारे प्रदेश का प्रभारी बनाकर भरत कुमार जैसे अनुभवी कर्मठ एवं युवाओं मे पैठ रखने वाले नेता के साथ कार्य करने का अवसर मिला। श्री वानखेड़े ने बैठक मे पधारे सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर बेहत्तर कार्य करने के लिए शुभकामनाऐ दी।

बैठक को नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने NSUI.के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि NSUI के सभी पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना है म.प्र.मे आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और प्रदेश में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता युवा है और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है तो यह जिम्मेदारी एन.एस.यू.आई.के पदाधिकारियों की है।

भरत कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं मध्यप्रदेश के सभी जिलो से परिचित हूं। संगठन के आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार कर आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री कुमार ने बताया कि एन.एस.यू.आई. ने निर्णय लिया है कि दिनांक 9 अप्रेल से 14 अप्रेल के मध्य एन.एस.यु.आई.के पूर्व पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा । श्री कुमार ने कहा है कि  समानता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा quality and equality education पर प्रदेश सरकार की कमियों को संगठन के माध्यम से शीघ्र ही उजागर किया जाएगा। और इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव भी है संगठन के माध्यम से कार्य करें।

बैठक मे संगठन की नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव वंदना बेन ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि मैं एन.एस.यु.आई.के विभिन्न पदो पर कार्य करते हुए मुझे राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे कार्य करने का अवसर मिला है। उन्हौने छात्रों से जिम्मेदारी पूर्वक  कार्य करने का पदाधिकारियों से आव्हान किया ।

बैठक के पूर्व एन.एस.यु.आई.के भोपाल जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्रा ने श्री भरत कुमार जी का फूल माला  व आतिश बाजी ढोल ढमाको के साथ पहुचकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रैली के साथ पहुंचकर भव्य स्वागत किया। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों ने भी अपने विचार व्यक्त किए संगठनात्मक ब्यौरा प्रस्तुत किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!