NCDC की रीजनल कान्फ्रेंस भोपाल में

भोपाल। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एन.सी.डी.सी.) की रीजनल कान्फ्रेंस 8 फरवरी को भोपाल में होगी। कान्फ्रेंस का शुभारंभ सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन होटल जहाँनुमा पैलेस में करेंगे। इस कान्फ्रेंस में शामिल होने के लिए एन.सी.डी.सी. के प्रबंध निदेशक श्री सी.बी. पालीवाल भोपाल पहुँच रहे हैं।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन एवं दीव राज्यों के एन.सी.डी.सी. के प्रतिनिधि भी इस कान्फ्रेंस में भाग लेंगे। एन.सी.डी.सी. प्रदेश में सहकारिता को मजबूत करने के लिए लगातार मदद कर रहा है। पिछले 50 वर्षों में सहकारी संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 1068 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद निगम ने मध्यप्रदेश को उपलब्ध करवाई है। 

एकीकृत सहकारी विकास परियोजना एन.सी.डी.सी. का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 38 जिलों को शामिल किया जा चुका है। प्रदेश के शेष 12 जिलों को भी इस परियोजना में शामिल किए जाने का कार्यक्रम तैयार किया है। अब तक निगम द्वारा 220 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदेश की सहकारी संस्थाओं को दी गई है। प्रदेश में भण्डारण क्षमता बढ़ाने के लिए गोदाम निर्माण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। निगम ने कोल्ड स्टोर के निर्माण को प्रोत्साहित किए जाने के लिए भी योजनाएँ तैयार की हैं। कान्फ्रेंस में इन सभी योजनाओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!