नवोदय विद्यालय के शिक्षक हडताल पर

अमरकंटक। सम्पूर्ण देश में स्थित लगभग 550 जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी विभिन्न मॉगों को लेकर बुधवार 06 फरवरी 2013 से अनिश्चितकालीन हडताल पर है। 

जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी आल इंडिया नवोदय विद्यालय स्टाफ एसोसिएशन के तत्वावधान में अनिश्चित कालीन हडताल में शामिल हो गये है। 

ज्ञातव्य हो, कि मानव संसाधन विभाग मंत्रालय के स्वायत्तशासी निकाय नवोदय विद्यालय समिति के कर्मचारी हमेशा सरकार के सौतेले व्यवहार का शिकार रहे हैं। एसोसिएशन की प्रमुख मॉगो में सीसीएस पेंशन 1972 के तहत पेंशन प्रणाली लागू करना, गैर शैक्षणिक स्टाफ को 10 प्रतिशत विशेष भत्ता, दैनिक कार्य अवधि का निर्धारण, पूर्णकालिक हाउस वार्डन/ मेट्रन की नियुक्ति, अर्जित अवकाश पुन: प्रदान करने, व्यवस्थित स्थानांतरण नीति, वरिष्ठ शिक्षक कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने, पदोन्नति हेतु नियमित विभागीय परीक्षा, साप्ताहिक अवकाश, कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा आदि सम्मिलित है। 

उल्लेखनीय है, कि देशभर में उत्कृष्ट शिक्षा का पर्याय बन चुके जवाहर नवोदय विद्यालयों के शिक्षक-कर्मचारी आवासीय विद्यालय प्रणाली के कारण 24 घंटे बिना किसी अवकाश के सेवारत रहते हैं। फिर भी उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को भी नजरअंदाज किया जाता रहा है। कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार समिति के उपेक्षापूर्ण व्यवहार के कारण मॉगें पूर्ण न होने तक हडताल जारी रहेगी। 


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!