भोपाल। जबलपुर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोकलपुर में आईपी विभाग के सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों को एक प्रोफेसर द्वारा पीटे जाने का मामला रांझी थाने तक पहुंच गया। इस मामले में छात्र इशांत श्रीवास्तव ने शिकायत की है कि उसके साथ प्रोफेसर बीके पाठक द्वारा इस कदर मारपीट की गई कि उसके कान का पर्दा ही फट गया।
इशांत का यह भी कहना है कि उनके साथ और भी छात्रों की पिटाई की गई। इस मामले में केवल इशांत द्वारा ही शिकायत किये जाने की बात कही गई है। थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि बुधवार को लास में लड़कियों से अभद्रता किये जाने के मामले को लेकर छात्रों का प्रोफेसर बीके पाठक के साथ विवाद हुआ था।
इस मामले में छात्र इशांत द्वारा शिकायत की गई, जिसके कारण सवेरे करीब साढ़े 11 बजे छात्र का मुलाहजा कराया गया है। इशांत के पिता भी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं और वे इशांत के साथ ही रिपोर्ट करने आए थे। इस मामले में मुलाहजा कराने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। डॉ टरी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अभद्रता की इस मामले में प्रोफेसर बीके पाठक द्वारा जानकारी दी गई है कि लास में इशांत और अन्य छात्र मिलकर लड़कियों से अभद्रता कर रहे थे। इशांत ने एक लड़की की कॉपी भी उठाकर फेंक दी थी। विरोध करने पर उ तरे छात्रों ने विवाद शुरू कर दिया। इस मामले में एक कमेटी बना दी गई है और उसकी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
वीरेन्द्र कुमार
प्राचार्य, इंजी. कॉलेज