भोपाल। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना दौरे को एतिहासिक बनाने की तैयारियां की जा रहीं है। सिंधिया गुना में आगामी 9 मार्च को मसाला पार्क का लोकार्पण करने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस आयोजन पर हाईकमान की निगाहें भी टिकी हुईं हैं। सिंधिया समर्थकों सहित पूरी कांग्रेस इसे रिकार्ड आयोजन बनाने में जुटी हुई है। कारण है हाईकमान द्वारा निर्देशित वो वीडियोग्राफी जो बताएगी कि कौन होगा विधानसभा चुनाव में टिकिट का दावेदार।
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रस्तावित चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मिशन- 2013 में कांग्रेस पार्टी आलाकमान प्रदेश में संभवत: ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इसकी पार्टी स्तर पर विधिवत रूप से घोषणा नहीं हुई है। बहरहाल अब केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना तथा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में होने वाले भ्रमण-दौरों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी, जिससे विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले संभावित उम्मीदवारों की जनाधार जाहिर हो सके।
उल्लेखनीय है कि श्री सिंधिया अपनी राजनीतिक कर्मभूमि गुना में आगामी 9 मार्च को मसाला पार्क का लोकार्पण करने आ रहे हैं और इसके लिए कांग्रेस संगठन अपने स्तर पर व्यापक तैयारियां कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रस्तावित यात्रा को लेकर गुना में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे कांग्रेसी विशेषकर इस बात पर भी केन्द्रित बने हुए हैं कि सिंधिया की जनसभा और लोकार्पण कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाई जाए।
इसके लिए कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी गुना, बमोरी, अशोकनगर जैसे प्रभावपूर्ण क्षेत्रों में, जहां कि सिंधिया का जनाधार माना जाता है, वहां भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके लिए वाहनों की व्यवस्था और र्इंधन के इंतजाम किए जा रहे हैं। पर्दे के पीछे से छनकर आई जानकारी के अनुसार अब गुना विधानसभा क्षेत्र से ही इस बात की जांच-पड़ताल की जा रही है कि सिंधिया के परंपरागत जनाधार के अलावा स्थानीय स्तर पर भी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी की लेकर सक्रिय दावेदार अपने स्तर पर कितनी भीड़ जुटाते हैं, इस बात की विधिवत रूप से गुप-चुप ढंग से वीडियोग्राफी कराए जाने की तैयारियां की गई हैं, जिससे स्पष्ट हो सकेगा कि कौन दावेदार अपने साथ कितने समर्थक लेकर आया है।