भोपाल। पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ से लापता हुईं लड़कियों का मामला उठाया था, बच्चों के लापता एवं चोरी होने के मामले भी उठते रहते हैं परंतु विधानसभा में खुलासा हुआ है कि मध्यप्रदेश से 64 सैनिक लापता है और आश्चर्यजनक तो यह है कि इनमें से 24 केवल एक ही थानाक्षेत्र से गायब हुए हैं और वो है इन्दौर का एरोड्रम थाना एरिया।
गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के लापता 64 सैनिकों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के एक सवाल के जबाव में दी। सिसोसिदा ने बताया कि इन सैनिकों में से 24 सिर्फ इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र से लापता हुए हैं, जिनके प्रकरण थाने में दर्ज हैं।
गृहमंत्री ने बताया कि मंदसौर निवासी सैनिक सुरेंद्र सिंह सोलंकी के लापता होने की रिपोर्ट गोवा के पोंडा थाने में 2010 में दर्ज की गई थी। उसकी तलाश के प्रयास किए गए थे, लेकिन पता नहीं चला। सिग्नल कोर जबलपुर में पदस्थ इस सैनिक को सेना ने 25 जुलाई 2010 को मृत घोषित कर दिया था। गृहमंत्री ने कहा कि सेना ने सुरेंद्र के परिवार को एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की थी और उसकी मां छाया सोलंकी को परिवार पेंशन दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। सैनिक के परिवार के पुनर्वास के लिए उपादान राशि के भुगतान और पेंशन स्वीकृति कराने के लिए सेना के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय व अभिलेख कार्यालयों द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
गृहमंत्री ने बताया कि पिछले पांच सालो में प्रदेशभर के 64 सैनिक लापता हैं, जिनके प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जानकारी में आया है कि सेना की कड़ी ट्रेनिंग के डर से अक्सर नए सैनिक लापता हो जाते हैं, सेना के बांड के चलते परिजन भी उनकी जानकारी नहीं देते हैं। ऐसे सैनिकों को तलाशने के लिए विशेष तलाशी अभियान चलाया जाएगा।