सिवनी मालवा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में धन्टों इंतजार करने के वाद अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश चौहान को ज्ञापन सौंपा जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर चतुर्वेदी द्वारा महिलाओं से अपशब्दों का प्रयोग ओर उनके साथ अभद्रता के लिए मांफी मांगने की वात कही है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा में विगत दिनों खसरा रक्षक अभियान की बैठक में कार्यकर्ताओं से अपशब्दों का प्रयोग कर अशोभनीय टिप्पणी कर अभद्रता की और बार बार बर्खास्त करे की धमकी दी गई डॉक्टर ने समस्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मानसिक रूप से प्रताडित किया जिससे आक्रोषित महिला कार्यकर्ताओं ने लामबंद होकर डॉक्टर चतुर्बेदी के द्वारा कार्यकर्ताओं से मांफी मांगने एवं भबिष्य में ऐसी अभद्रतापूर्ण हरकत नही करने के लिए बरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है।
कार्यकर्ताओं ने वताया कि डॉक्टर चतुरर्वेदी मैदानी कार्यकताओं के फील्ड पर भी अनुचित शब्दों का प्रयोग करते है जिससे हम सभी महिला कार्यकर्ता मानसिक रूप से प्रताडित हो रही है डॉक्टर चतुर्बेदी अपने कहे शब्दों को सार्वजनिक रूप से वापस लें अन्यथा हम आन्दोलन को मजबूर होंगे।