भोपाल। एसडीएम बुधनी के एक कागज ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नागरिका पर ही बवाल मचवा डाला। एसडीएम बुधनी ने अपने एक दस्तावेज में बताया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जैत जिला सीहोर के निवासी नहीं है। सवाल यह खड़ा हो गया है कि यदि वो जैत के निवासी नहीं है तो कहां के नागरिक हैं।
यह सवाल एसडीएम बुधनी द्वारा युवक कांग्रेस को दिए एक जवाब से उठा है। युवक कांग्रेस ने पिछले दिनों सीएम के गांव जैत में उपवास आयोजन की अनुमति मांगी थी, जिसके जवाब में एसडीएम बुधनी ने लिखा कि चूंकि सीएम शिवराज सिंह चौहान जैत के निवासी नहीं हैं, अत: यहां पर आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती।
युवक कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि यदि सीएम जैत जिला सीहोर के निवासी नहीं हैं तो फिर कहां के निवासी हैं। इस मामले में जब बवंडर उठा और मीडिया ने कलेक्टर सीहोर से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि यह केवल एक टाइपिंग मिस्टेक है। गलती से यह लिख दिया गया है।
अब सवाल यह उठता है कि यदि सीएम के निवास स्थान को लेकर ही गलतियां होने लगें तो फिर आम आदमी का मध्यप्रदेश में क्या हो रहा होगा। फिलहाल बवाल मच रहा है परंतु प्रशासन ने इस दिशा में जिम्मेदार अफसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।