भोपाल। धार की भोजशाला में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा और नमाज को लेकर चल रहे विवाद के चलते पुरातत्व विभाग ने मंगलवार को एक नया आदेश दिया कि 14-15 को पूजा और 15 फरवरी को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक नमाज करवाई जाए।
पुरातत्व विभाग के अनुसार, इस बार के पंचाग के अनुसार, बसंत पंचमी 14 और 15 फरवरी को है, इस आधार पर पुरातत्व विभाग ने यह आदेश दिया है। उधर, धार में अभी भी स्थिति कर्फ्यू जैसी है।