भोपाल। बालाघाट कलेक्टर विवेक कुमार पोरवाल ने बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण जिला परिवहन अधिकारी श्री हरदेनिया को कारण बताओं नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।
श्री हरदेनिया को तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण पेश करने कहा गया है। आज 8 जनवरी को आयोजित टी.एल.(समय सीमा) बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्री हरदेनिया उपस्थित नहीं थे। परिवहन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि वे जबलपुर गये है। परिवहन अधिकारी के बैठक में उपस्थित नहीं होने से उनके विभाग के प्रकरण की समीक्षा नहीं की जा सकी। जिसके कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण पेश करने कहा गया है।
इधर खंडवा कलेक्टर नीरज दुबे के निर्देशानुसार खण्ड स्तरीय मासिक बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर की ए.एन.एम. श्रीमती कृष्णा सिकरवार को कार्य में आदेशों की अवहेलना व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की ल़क्ष्य पूर्ति अंसतोषजनक होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र नवलगांव की स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती ऊर्मिला जोशी व उपस्वस्थ्य केन्द्र इन्धावड़ी की ए.एन.एम. पूंजा वास्कले को निलंबित कर दिया तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र जामली मून्दी की ए.एन.एम. मीना फ्रांसिस की दो वेतन वृद्धियाँ असंचयी प्रभाव से रोकी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र खार की ए.एन.एम. श्रीमती रेखा पीटर व श्रीमती गीता झाँ की कार्य में लापरवाही के कारण एक-एक वृद्धि रोकी गई।