LIST के खेल मैदान में 2nd लक्ष्मीपति इंटर स्कूल

एथ्लेटिक्स् टूर्नामेंट का समापन समारोह डा. राजेश त्रिपाठी अध्यक्ष अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षा समिति नई दिल्ली के मुख्य आतिथ्य एवं  संस्था के चेयरमेन श्री ओ.पी. बंसल जी की अध्यक्षता तथा निर्देशक डा. बी के मिश्रा जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस दो दिवसिय स्पर्धा का शुभारम्भ 4, जनवरी को महामहिम रामनरेष यादव जी राज्यपाल म.प्र. के मुख्य आतिथ्य में हुआ था। समारोह  मे संस्था के चेयरमेन श्री ओ.पी. बंसल, सहोदय सोसाईटी के चेयरमेन और महर्षि विद्या मंदिर के प्राचार्य डा.ॅ एस. एन. राय, उप संचालक जनसंपर्क संचालनालय म.प्र. के श्री आर.एस.मीणा एवं सिनियर आरकेटेक्ट श्री अमोघ गुप्ता भी उपस्थित थे। टूर्नामेंट में भोपाल शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित 17 स्कूलों ने भाग लिया।

उपस्थित खिलाडियों और छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा त्रिपाठी  ने संस्था  के चेयरमेन श्री ओ.पी. बंसल, जी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शहर में अन्य  खेल विधाओं कि अनेक प्रतियोगिता आयोजित होती रहती है । परन्तु स्कूली छात्रों के लिए एथलैटिक्स कि प्रतियोगिता का आयोजन वह भी लगातार दुसरे वर्ष किया जाना अपने आप में सराहनीय कार्य है। इसके पहले संस्था के चेयरमेन श्री ओ.पी. बंसल, जी ने अपने स्वागत उद्बोधन  में शहर के खिलाडी छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि शहर के जो भी खिलाडी हमारी संस्थान के खेल सुविधाओं का लाभ लेना चाहते है संस्थान उन्हें यह सुविधाए निःशुल्क उपलब्ध करवाएगा व् भविष्य में संस्था  खेलों से सम्बंधित उच्च स्तर के प्रशिक्षकों कि सुविधा भी खिलाडियों को उपलब्ध करवाएगा।

स्पर्धा के ओवरआल  खिताब पर लगातार दुसरे वर्ष प्रकाश विद्यालय ने कब्जा जमाया इसके साथ बालिकाओं के खिताब पर भी प्रकाश विद्यालय ने कब्जा किया जबकि बालक वर्ग का खिताब भी लगातार दुसरे वर्ष कैम्पियन स्कूल के खाते में गया। इसके अलावा संस्था द्वारा दिया जाने वाला सर्वाधिक प्रतिभागियों के खिताब पर भी लगातार दुसरे वर्ष प्रकाश विद्यालय  ने कब्जा जमाया। समारोह के अंत में केम्पियन  के कोच श्री जाॅन्सी कोसी को उनके विद्यालय के उत्कृष्ठ प्रदर्षन के लिए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।



If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!