भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने आज आईपीएस अधिकारियों की प्रमोशन सूची जारी की साथ ही उर्दू अकादमी की सचिव मेंहदी का कार्यकाल बढ़ाया।
राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सोलोमन यश के.मिंज को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। इसके साथ ही अजीत सिंह चौधरी को एक जनवरी, 2007 से तथा निरंजन बी. वायंगणकर (वर्तमान में महाराष्ट्र में अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति पर) को एक जनवरी, 2012 और स्वर्गीय आदित्य दुबे को एक जनवरी, 2010 से प्रवर श्रेणी वेतनमान स्वीकृत किया गया है।
श्रीमती नुसरत मेहदी के कार्यकाल में दो वर्ष की वृद्धि
राज्य शासन ने श्रीमती नुसरत मेहदी, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी सचिव मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, भोपाल की प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ा दी है। यह अवधि जारी होने की दिनांक एक जनवरी, 2013 से दो वर्ष के लिये बढ़ाई गई है।