बजरंगदल के खिलाफ रायसेन में हंगामा, थाने पर पथराव, तनाव, कर्फ्यू

भोपाल। आज दोपहर से शुरू हुआ एक सामान्य सा मामला शाम होते होते हंगामे में तब्दील हो गया। प्रशासन ने पहले धारा 144 लगाई, लेकिन जब हालात नियंत्रित नहीं हुए तो कर्फ्यू लगा दिया गया। एसपी ने शांति की अपील की है। 

रायसेन से मिल रही जानकारी के अनुसार बजरंगदल ने आज दोपहर एक संदिग्ध वाहन को पकड़ा जिसमें दो युवक और दो युवतियां मिलीं। बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने दोनों युवकों की पिटाई लगाई और उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों को अरेस्ट कर लिया, लेकिन जैसे ही यह खबर अरेस्ट हुए युवकों के परिजनों को लगी वो थाने के आसपास जमा होने लगे। 

थाने के पास तेजी से भीड़ बढ़ती गई। भीड़ दोनों युवकों को रिहा करने और बजरंगदल के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें वहां से भगाने की कोशिश की तो परिजनों ने और लोगों को बुला लिया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया, तो भीड़ ने थाने पर पथराव कर डाला। 

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर रायसेन मोहनलाल ने रात 8:30 बजे धारा 144 लागू कर दी, परंतु भीड़ नियंत्रित नहीं हुई। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने एक बार फिर बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े परंतु जब हालात नियंत्रित नहीं हुए तो शहर में शांति स्थापित करने के लिए कलेक्टर ने कर्फ्यू की घोषणा कर दी। 

रायसेन में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। कलेक्टर और एसपी रायसेन ने लोगों से शांति की अपील की है एवं स्पष्ट किया है कि यह दो परिवारों का व्यक्तिगत​ विवाद है। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार के अप्रिय समाचार नहीं मिले थे। 

रिपोर्ट रात्रि 9:30 बजे तक 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!