भोपाल। जिस रेलवे पुलिस पर यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वही यात्रियों को लूटने में लगी हुई है। इसका खुलासा इटारसी में दर्ज हुए एक मामले के बाद हुआ। इसमें जीआरपी के दो सिपाहियों को आरोपी बनाया गया है।
कुशीनगर एक्सप्रेस में भोपाल और हबीबगंज के बीच यात्रियों से मारपीट करके नगदी छीनने वाले दो जीआरपी जवानों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है। आरक्षकों ने शुक्रवार 18 जनवरी को गोरखपुर से एलटीटी जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस में लूटपाट की थी।
जिसकी शिकायत यात्रियों ने इटारसी जीआरपी में दर्ज करवाई थी। जीआरपी थाना प्रभारी आरबीएस कुशवाहा ने बताया कि यात्रियों के बयान के आधार पर दो आरक्षकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरक्षक भोपाल जीआरपी थाने के हैं। दोनों आरक्षकों की शिनाख्ती के बाद नाम का खुलासा किया जाएगा।