भोपाल। जबलपुर में कल सीएम से मिलने गए किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज महाराजपुर बंद का आयोजन किया गया। इस बंद के आह्वान को पूरी तरह समर्थन मिला एवं पूरा बाजार बंद है। आंदोलनकारी लाठीचार्ज का आदेश देने वाले सीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सनद रहे कि अटलज्योति योजना का शुभारंभ करने गए सीएम शिवराज सिंह को ज्ञापन सौंपने के लिए सीलिंग का विरोध कर रहे किसान अपने परिवार सहित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे परंतु पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और लाठीचार्ज कर डाला।
बताया जाता है कि पुलिस ने लाठीचार्ज के दौरान किसानों, उनकी पत्नियों एवं बच्चों को बड़ी ही बेरहमी से पीटा। मौके पर महिला पुलिस मौजूद नहीं थी एवं पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को लातों से पीटा एवं बच्चों को घूसे भी मारे। बाद में सभी किसानों, महिलाओं एवं बच्चों को अरेस्ट कर लिया गया था।
इसी घटना के विरोध में आज जबलपुर के महाराजपुर इलाके का बंद बुलाया गया, जिसे पूरा समर्थन मिला। आंदोलनकारियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी सीएसपी एमटी बेघ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं, वहीं दूसरी ओर किसान नेताओं ने सीएसपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिए न्यायालय की शरण में जाने की बात भी कही है।