इन्दौर/ शहर के चंदननगर इलाके में तीन दिन पहले गायब हुई 10 माह की एक मासूम की हत्या का आज खुलासा होते ही चंदन नगर इलाके में रहवासियों ने पुलिस के खिलाफ चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए रहवासियों पर लाठीचार्ज किया एवं कई लोगों को अरेस्ट कर लिया।
मामला चंदन नगर में स्थित ऋषि पैलेस कालोनी का है। यहां रहने वाले इंजीनियर संदीप की 10 माह की मासूम बेटी कनक का तीन दिन पहले अपहरण हो गया था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई परंतु पुलिस ने लापरवाही बरती और आज चंदन नगर इलाके के एक कुऐं में मासूम की लाश मिली।
पुलिस की लापरवाही के चलते हुए कनक की हत्या के विरोध में स्थानीय रहवासियों ने चक्काजाम कर डाला परंतु बजाए उन्हें समझाने का विरोध जताने का अवसर देने के पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर ही लाठीचार्ज कर डाला एवं कई लोगों को हिरासत में ले लिया।
इधर पुलिस मासूम की लाश को पीएम के लिए ले गई। रहवासी भी इन्दौर के जिला अस्पताल में जमा हो गए। समाचार लिखे जाने तक पीएम की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी एवं तनाव बरकरार था। पुलिस ने भी संभावित आंदोलन को देखते हुए अपनी तैयारियां कर रखीं थीं।