भोपाल। शहर में आज एक बार फिर सरेराह छात्राओं के साथ छेड़छाड़ हुई। विरोध करने पर मनचलों ने छात्राओं की पिटाई भी लगाई। छात्राओं ने हेल्पलाइन फोन लगाया, लेकिन वहां से कोई हेल्प ही नहीं मिली।
मामला बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी का है। यहां एमएससी की छात्राओं के साथ इसी यूनिवर्सिटी के दूसरे स्टूडेंट्स ने अश्लील हरकतें की। छात्राओं ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस विवाद के बीच ही छात्राओं में से एक ने हेल्पलाइन 1090 पर फोन किया तो वहां से बताया गया कि वो तत्काल पुलिस को भेज रहे हैं, लेकिन घटना के 1 घंटे बाद तक पुलिस वहां नहीं पहुंची। छात्राओं ने पुलिस कन्ट्रोल रूम 100 पर भी डायल किया, लेकिन फोन किसी ने पिक ही नहीं किया।
अंतत: छात्राओं ने कुलपति से जाकर शिकायत की, कुलपति ने कार्रवाई का मौखिक भरोसा देकर छात्राओं को चलता कर दिया। समाचार लिखे जाने तक बीयू में पुलिस नहीं पहुंची थी और छेड़छाड़ करने वाले युवकों की शिनाख्त भी नहीं हो पाई थी। युवक मौके से फरार हो चुके हैं।
छेड़छाड़ का विरोध किया तो नाक तोड़ दी
बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी में ही एक और घटना इससे पूर्व घटित हुई। इस मामले में एमएससी की छात्रा गजाला के साथ कुछ युवकों ने अश्लील हरकतें की। गजाला ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने उसकी पिटाई लगाना शुरू कर दिया जिसमें उसकी नाक की हड्डी टूट गई। बाद में युवक वहां से चले गए। गजाला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।