भोपाल। शिवपुरी से एक दर्द भरी दास्तां प्रकाश में आई है। मात्र 24 वर्ष आयु की एक युवती जो दो मासूम बच्चों की मॉ भी है, का पति उससे दहेज मांग रहा है। ससुर रेप अटैम्प्ट करता है, शराब पिलाता है, जबरन अपनी जांघों पर बिठा लेता है। विरोध किया तो बेदखल कर दिया। पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। महिला हेल्पलाइन 1090 से भी मदद नहीं मिली। जिंदगी नर्क बन गई है।
न्याय की प्रत्याशा में उसने सीएम शिवराज सिंह को चिट्ठी लिखी है। फिलहाल हालात यह हैं कि उसके पति ने उसे बेदखल कर दिया है, धोखे से तलाक के कागजों पर भी हस्ताक्षर करवा लिए और अब गुजर बसर के लिए भी मदद नहीं कर रहा है।
इस पूरे मामले को पढ़ने के लिए कृपया हमारे शिवपुरी एडीशन पर विजिट करें या यहां क्लिक करें