आए दबंग, कमरा किया बंद और हो गए चुनाव

पचोर। सुस्तानी सहकारिता के चुनाव समयावधि निकलने के बाद तक गणपूर्ति  ना होने के अभाव में एक मात्र उपस्थित संचालक द्वारा निरस्त करने का पंचनामा बनने के आवेदन बाद चुनाव अधिकारी ने मोहर लगाकर स्वीकृति दे दी लेकिन उपस्थित संचालक हरिप्रसाद के बाहर जाने के बाद एवं समयावधि 12 बजे निकलने के पोन  घंटे बाद दबंगों के दबाव में निर्विरोध चुनाव संपन्न करवा दिए.

 जबकि सहकारिता पंजीयक नियमावली के नियम 37 के साफ़ लिखा हुआ है की नियत समय के आधा घंटा बाद तक गण पूर्ति न हो तो सम्मिलन तब तक नहीं बुलाया जा सकता जब तक सुचना पत्र के माध्यम से सभापति द्वारा तारीख,समय और स्थान घोषित ना हो लेकिन यहाँ अधिकारी ने नियमो को ताक में रखकर चुनाव निर्विरोध सम्पन्न करवा दिए और दोपहर तीन बजे इसकी सुचना मिडिया एवं ग्रामीणों को दी  । 


क्या है मामला 


समीपस्थ ग्राम सुस्तानी में गत 16 जनवरी आठ संचालकों के अपहरण और चुनाव अधिकारी को समय पर ना पहुँचने के कारण  निरस्त हुए सहकारिता चुनाव की सुचना संभागीय आयुक्त मनीष श्रीवास्तव और जिला सहकारिता रजिस्ट्रार को 17 जनवरी को दे दी गयी थी जिन्होंने 17 जनवरी को ही निर्णय लेते हुए नयी अधिसूचना जारी कर दी जिसमे 20 जनवरी चुनाव के लिए निश्चित की गयी लेकिन यह सुचना भी अधिकाँश संचालकों को 18 जनवरी को ही दी गयी लेकिन 20 जनवरी को भी नियत समय 12 :30 बजे  तक एक मात्र संचालक हरिप्रसाद नागर ही पहुँच पाए और आठ संचालक जिनके अपहरण की अफवाह चर्चा में थी वह नहीं पहुँच सके थे जिस वजह से आधा घंटा बीत जाने के बाद 12:35 पर श्री नागर द्वारा आपत्ति दर्ज करवाई गयी की गण पूर्ति ना हो पाने पर चुनाव निरस्त किये जाए चुनाव अधिकारी इ इक्का द्वारा चुनाव निरस्त किए जाने के आवेदन स्वीकार किए जाने के बाद कुछ दबंगों ने ताबड़ तोड़ भवन में प्रवेश किया और मोजूद पत्रकार सहित सभी को बाहर जाने का कहकर बंद कमरे में चुनाव संपन्न करवाया । इस पुरे मामले की शिकायत मोके पर मोजूद संचालक हरिप्रसाद  द्वारा उच्चाधिकारीयों को फेक्स के माध्यम से दी गयी है । 

क्या कहना है इनका 

हम हमारी समझ अनुरूप चुनाव करवा सकते है 
इक्का चुनाव अधिकारी 

अगर वहां दबंगई से चुनाव सम्पन्न करवाए जा रहे है तो में डीआर से बात कर मामले की जानकारी लेता हूँ 
एम बी ओझा कलेक्टर राजगढ़ 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!