भोपाल। महाकुंभ में हुए विवाद के बाद एक बार फिर मुरलीधर पाटीदार अपनी सहमति बनाने की कोशिश में जुट गए हैं। सरकार की वकालत करने के बजाए श्री पाटीदार ने उग्र होते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम परिवार सहित आंदोलन करेंगे। पाटीदार आज भोपाल में एक दिवसीय अनशन पर थे।
अध्यापक, संविदा शिक्षक व गुरुजियों का रविवार से नए सिरे से आंदोलन शुरू हो गया। भोपाल सहित प्रदेश के सभी 313 ब्लॉकों में आंदोलन की एक साथ शुरुआत की गई। यहां यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क में मोर्चा के अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार, एनपी शर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में आंदोलन की शुरुआत की गई।
मोर्चा के अध्यक्ष श्री पाटीदार, संयोजक बृजेश शर्मा, प्रवक्ता जितेंद्र शाक्य ने बताया कि समान कार्य व वेतन, स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन, गुरुजी व अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण, छठवां वेतनमान सहित आधा दर्जन मांगों को लेकर यह आंदोलन शुरू किया गया है। मांगों का ज्ञापन देकर ब्लॉक स्तर का आंदोलन समाप्त हुआ।
श्री पाटीदार ने बताया कि यदि सरकार ने मांगों के संबंध में जल्द कोई निर्णय नहीं लिया तो प्रदेश स्तर पर परिजन के साथ आंदोलन किया जा सकता है। इसकी रणनीति भी मोर्चा तैयार कर रहा है। आंदोलन कहां किया जाएगा, इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है।