धर्मशाला बनी जुआघर, 35 जुआरी अरेस्ट

इंदौर। शहर के छत्रीपुरा थाना अंतर्गत बियाबानी इलाके में स्थित माली समाज की धर्मशाला में चल रहे जुए के अड्डे का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 35 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे 39 हजार रूपए की राशि बरामद की है। जुआ, धर्मशाला की तीसरी मंजिल पर खेला जा रहा था। 

छत्रीपुरा पुलिस के टीआई अनिरुद्ध वाढिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बियाबानी में डाकघर के पास स्थित माली समाज की धर्मशाला में जुआ खेला जाता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार की शाम पौने 5 बजे दबिश देकर 35 आरोपियों को जुआ खेलते हुए धरदबोचा और उनसे 39 हजार रुपए की राशि तथा ताश के पत्ते आदि सामग्री बरामद की। 

जुआ खेलते धरदबोचे गए जुआरियों में राधेश्याम पिता बालमुकुंद, राजेश जायसवाल, कैलाश माली, राहुल बैरागी, विजय जड़िया, निक्की यादव, पप्पू सिंगोटिया, गणेश अमरसिंह, नरेंद्र माली, नरेंद्र सोनी, विजय परमार, मनोज गेहलोत, मनीष चौहान, बिट्टू जड़िया, नीरज सोनी, ललित शर्मा, संजय मराठा, विक्रम बैरागी, नीरज बैरागी, आनंद अग्रवाल, आनंद मोटवानी, अमित सोनी, गुरू चौहान, प्रकाश सोनी, दिनेश, अशोक चौहान, मनीष मंगल, भरत मेटानी, निर्मल राजौरिया, प्रमोद बिल्लौरे दीपक पोरवाल, अशोक भेरूलाल और बालकृष्ण हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!