भोपाल। भोपालसमाचार.कॉम पर प्रकाशित खबर का तत्काल असर देखा गया। कलेक्टर सिवनी श्री अजित कुमार ने भोपाल समाचार को बताया कि आरोपी तहसीलदार को उनके पद से हटा दिया गया है।
सनद रहे कि तीन दिन पूर्व कलेक्टर सिवनी के पास पहुंची इस शिकायत के बाद उन्होंने इस मामले की गोपनीय जांच के लिए लखनादौन की एसडीएम लता पाठक को नियुक्त किया था। उन्होंने जांच कर रिपोर्ट शनिवार को भी सबमिट कर दी थी परंतु इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया था।
भोपालसमाचार.कॉम ने जब इस मामले में एसडीएम लता पाठक से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे तीन दिन पहले ही जांच के आदेश मिले हैं एवं जांच जारी है। जैसे ही पूरी होती है मैं कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत करूंगी।
कलेक्टर श्री अजित कुमार से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी तहसीलदार मनोज चौरसिया को उनके पद से हटा दिया गया है एवं घंसौर के तहसीलदार जितेन्द्र तिवारी को उनका चार्ज लेने के लिए आदेशित किया गया है। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि आरोपी तहसीलदार मनोज चौरसिया ने आवेदन दिया है कि उन्हें हाईबीपी की शिकायत है एवं वो मेडीकल अवकाश चाहते हैं।