भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के बंगले का घेराव करने जा रहे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। कार्यकर्ता बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ और उनके साथियों से हुई मारपीट के मामले में रजिस्ट्रार संजय तिवारी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर मंत्री के बंगले का घेराव करने जा रहे थे।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस इन्हें सेंट्रल जेल ले गई जहां से उन्हें रिहा कर दिया गया। इस बारे में एडिशनल एसपी राजेश चंदेल का कहना है कि कार्यकर्ता बिना पुलिस को सूचना दिए मंत्री के बंगले की ओर जा रहे थे। लिहाजा उन्हें एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया था।