भोपाल। हायर एज्यूकेशन द्वारा संचालित कॉलेजों में पढ़ाने वाले गेस्ट प्रोफेसर्स ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को बोर्ड ऑफिस चौराहे पर धरना दिया। धरना अतिथि विद्वान महासंघ के बैनर तले आयोजित किया गया।
महासंघ के अध्यक्ष डॉ देवराज सिंह ने बताया कि प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में करीब बीस साल से अतिथि विद्वान पढ़ा रहे हैं। इसके बावजूद नियमित नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा प्रोफेसरों के मुकाबले वेतन भी बेहद कम दिया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वेतन बढ़ाने की घोषणा की थी। इन्हीं मांगों के निराकरण के लिए धरना दिया गया।