इन्दौर। दिल्ली रेप काण्ड के बाद इंदौर में पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति काफी सतर्क हो गई है। बुधवार रात एक युवती को अकेली खड़ी देख पुलिस उसे थाने ले गई और फिर परिवार वालो के सुपुर्द किया। युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं है।
दिल्ली में हुए गैंगरेप ने देश के लोगो को हिला कर रख दिया है। पुलिस भी इस घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा के प्रति ज्यादा सतर्क हो गई है। शहर के रेस कोर्स रोड पर देर रात पुलिस की यही सतर्कता नजर आई। दरअसल मानसिक रूप से कमजोर एक युवती अपने घर से किसी तरह सडक पर आ गई। युवती यहा बस स्टॉप पर खड़ी थी। तुकोगंज थाने के गश्ती दल ने जब युवती को अकेले देखा तो उससे पूछताछ की और उसके परिवार वालो का पता निकालकर उन्हें थाने बुलवाया। युवती को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर हिदायत भी दी की आगे से उसे लेकर सचेत रहे।