तहसील अधिकारी, हवस का पुजारी, परेशान है महिला पटवारी

भोपाल। मामला सिवनी जिले का है। यहां का एक तहसीलदार अपनी ही महिला पटवारी पर सैक्सुअल रिलेशनशिप के लिए प्रेशर कर रहा है और जब महिला पटवारी ने उसकी इच्छा पूरी नहीं की तो वो उसकी नौकरी खाने की धमकी देने लगा एवं उसे सरेआम जलील करना शुरू कर दिया। 

मध्यप्रदेश के जिला सिवनी की तहसील घनौरा के तहसीलदार मनोज चौरसिया पर एक महिला पटवारी ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार उसके साथ अवैध संबंध स्थापित करना चाहता है। इसके चलते वो लम्बे समय से कोशिश कर रहा है। पिछले दिनों उसने महिला पटवारी को अपने घर बुलाया और हाथ पकड़कर बिस्तर पर पटक दिया। 

जब महिला पटवारी ने इसका तीव्र विरोध किया तो तहसीलदार ने धमकी दी कि वह उसका कैरियर चौपट कर देगा। महिला पटवारी ने बताया कि वो यह धमकी पहले भी कई बार दे चुका है और इसी धमकी के डर से उसने तहसीलदार की शिकायत आज तक नहीं की थी। 

महिला पटवारी ने बताया कि जब वो तैयार नहीं हुई तो तहसीलदार ने उसे सार्वजनिक रूप से जलील करना शुरू कर दिया एवं उसे बदचलन प्रमाणित करने की कोशिश कर रहा है। पिछले दिनों कई आम लोगों के बीच में तहसीलदार ने एक आरआई को डंपटते हुए आरोप लगाया कि वो महिला पटवारी के साथ जाता तो है लेकिन सरकारी काम नहीं करता, रंगरेलियां मनाता है। 

जब तहसीलदार की हरकतें बर्दाश्त के बाहर हो गईं तो महिला पटवारी ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करानी चाही परंतु पुलिस ने एक सादा कागज पर आवेदन लेकर मामले को रफादफा कर दिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!