अध्यापक मोर्चा: जबलपुर से 'आम अध्यापक' ने फूंका बगावत का बिगुल

भोपाल। राजधानी में हुए महाकुंभ में अपने ही नेताओं के खिलाफ फूटा अध्यापकों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबलपुर से 'आम अध्यापक' के नाम से एक संगठन की तैयारी की जा रही है जो अध्यापकों को नेताओं के चंगुल से बचाकर लोकतांत्रिक तरीके से संगठन के संचालन की पैरवी कर रहा है। 

भोपालसमाचार.कॉम को फेसबुक पर भेजे मैसेज में 'आम अध्यापक' की ओर से बताया गया है कि अब हम मुरलीधर पाटीदार ,मनोहर दूबे और ब्रजेश शर्मा को अपना नेता अस्वीकार करते हैं। हम एक नया संगठन अध्यापक कोर कमेटी बनाने जा रहे हैं, जिसमें हर संकुल, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर 6-6 लोगों को जोड़ा जाएगा। 

कमेटी में गुरूजी, संविदा शिक्षक, संविदा अध्यापक, शिक्षाकर्मी अध्यापक की समान संख्या होगी और प्रत्येक निर्णय वोटिंग के माध्यम से किया जाएगा। 'आम अध्यापक' ने आरोप लगाया है कि हमारे तीनों नेता मुरलीधर पाटीदार ,मनोहर दूबे और ब्रजेश शर्मा, सीएम के हाथों बिक चुके हैं और उनके इशारों पर नाज रहे है जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

संदेश भेजने वाले व्यक्ति का नाम प्रदर्शित नहीं किया गया है एवं यह भी नहीं बताया गया है कि इस 'आम अध्यापक' के साथ कुल मिलाकर कितने कर्मचारियों का समर्थन मौजूद है।

फेसबुक पर 'आम अध्यापक' से मिलने के लिए कृपया यहां क्लिक करें

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!