भोपाल। राजधानी में हुए महाकुंभ में अपने ही नेताओं के खिलाफ फूटा अध्यापकों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबलपुर से 'आम अध्यापक' के नाम से एक संगठन की तैयारी की जा रही है जो अध्यापकों को नेताओं के चंगुल से बचाकर लोकतांत्रिक तरीके से संगठन के संचालन की पैरवी कर रहा है।
भोपालसमाचार.कॉम को फेसबुक पर भेजे मैसेज में 'आम अध्यापक' की ओर से बताया गया है कि अब हम मुरलीधर पाटीदार ,मनोहर दूबे और ब्रजेश शर्मा को अपना नेता अस्वीकार करते हैं। हम एक नया संगठन अध्यापक कोर कमेटी बनाने जा रहे हैं, जिसमें हर संकुल, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर 6-6 लोगों को जोड़ा जाएगा।
कमेटी में गुरूजी, संविदा शिक्षक, संविदा अध्यापक, शिक्षाकर्मी अध्यापक की समान संख्या होगी और प्रत्येक निर्णय वोटिंग के माध्यम से किया जाएगा। 'आम अध्यापक' ने आरोप लगाया है कि हमारे तीनों नेता मुरलीधर पाटीदार ,मनोहर दूबे और ब्रजेश शर्मा, सीएम के हाथों बिक चुके हैं और उनके इशारों पर नाज रहे है जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
फेसबुक पर 'आम अध्यापक' से मिलने के लिए कृपया यहां क्लिक करें