राज्यपाल ने किया द्वितीय लक्ष्मीपति इंटर स्कूल एथ्लेटिक्स् टूर्नामेंट का शुभारम्भ


भोपाल/ लक्ष्मीपति इंस्टीट्यूट आफ सांइस एण्ड टेक्नोलाजी के खेल मैदान में द्वितीय लक्ष्मीपति इंटर स्कूल एथ्लेटिक्स् टूर्नामेंट का शुभारम्भ महामहिम रामनरेष यादव जी राज्यपाल म.प्र. के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उदघाटन समारोह  मे संस्था के चेयरमेन ओ.पी. बंसल, सहोदय सोसाईटी के चेयरमेन और महर्षि विद्या मंदिर के प्राचार्य डा. एस. एन. राय, उप संचालक जनसंपर्क संचालनालय म.प्र. के आर.एस.मीणा एवं सिनियर आरकेटेक्ट श्री अमोघ गुप्ता भी उपस्थित थे। टूर्नामेंट में भोपाल शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित 17 स्कूलों ने भाग लिया।


महामहिम राज्यपाल जी का स्वागत संस्था के चेरयमेन ओ.पी. बंसल जी ने शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। महामहिम राज्यपाल जी ने अपने आषिर्वचनों से छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के इन प्रयासों के लिऐ लक्ष्मीपति कालेज के पूरे परिवार को बधाई देते हूऐ भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम को करवाते रहने के लिऐ प्रोत्साहित किया। महामहिम जी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित विद्यार्थियों से शारिरीक विकास के साथ चरीत्रिक विकास के महत्व को समझाते हुऐ इसके निमार्ण पर बल दिया। संस्था के चेयरमेन ओ.पी.बंसल जी ने विभिन्न स्कूलों से आए खिलाडियों का उत्साह बढाते हुऐ आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन का विष्वास दिलाया। 

प्रतियोगिता के प्रथम बालिका वर्ग की 800 मी. की दौड़ (अण्डर-19वर्ग) मे प्रथम स्थान पर प्रकाष विद्यालय की रोहिनी, द्वितीय स्थान पर भी प्रकाष विद्यालय की ज़ेमा और तृतिय स्थान पर महर्षि विद्या मंदिर की रूपाली घोष रहीं। बालिका वर्ग की 800 मी. दौड़ (अण्डर-17वर्ग) मे प्रथम स्थान पर सेन्ट पाॅल स्कूल की श्रीलक्ष्मी, द्वितीय स्थान पर बाल भारती स्कूल की सलोनी और तृतिय स्थान पर भी  बाल भारती स्कूल की अकांक्षा रहीं। बालिका वर्ग की 100 मी. दौड़ (अण्डर-19वर्ग) मे प्रथम स्थान पर प्रकाष विद्यालय की शान्ति, द्वितीय स्थान पर महर्षि विद्या मंदिर की षिवांगी देवरा और तृतिय स्थान पर हेमा स्कूल की पूजा लोहिया रहीं। 


बालक वर्ग की 800 मी. की दौड़ (अण्डर-17वर्ग) मे प्रथम स्थान पर केन्द्रीय विद्यालय-1 के केषव बषाल रहें, द्वितीय स्थान पर बिलाबाॅग स्कूल के अरबाज़ अली और तृतीय स्थान पर केम्पियन स्कूल के प्रखर नेमा रहे। 800 मी. बालक दौड़ (अण्डर-19वर्ग) में प्रथम स्थान पर केम्पियन स्कूल के अमन सोनी द्वितीय स्थान पर केम्पियन स्कूल के ही जुबिन थाॅमस और तृतीय स्थान पर कमला नेहरू स्कूल के मनीष प्रसाद रहे। 100 मी. बालक दौड़ (अण्डर-19वर्ग) मे प्रथम स्थान पर केम्पियन स्कूल के शुषांत सिंह  द्वितीय स्थान पर कमला नेहरू स्कूल के राजन भटिया एवं तृतीय स्थान पर भी कमला नेहरू स्कूल के नीतिन रघुवंषी रहें। 

कार्यक्रम में कालेज के डायरेक्टर समस्त प्रोफेसर्स् एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!