भोपाल। बैतूल में एक धार्मिक आयोजन में शिरकत करने गए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के सामने ही संता श्रीजी बाबा ने सोनिया गांधी को विधवा जेठानी कहकर संबोधित किया और भूरिया चुपचाप सबकुछ सुनते रहे। बाद में जब इस टिप्पणी को लेकर जब पत्रकारों ने कांतिलाल भूरिया से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा 'नो कमेंट्स'।
बैतूल में बीते एक सप्ताह से चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भाग लेने आए मध्यप्रदेश प्रदेश काग्रेंस के अध्यक्ष कांतीलाल भूरिया की उपस्थिति में संत श्रीजी बाबा ने कहा कि वो विधवा जेठानी जो अपनी देवरानी को साथ न रख सकी, पूरे देश को क्या साथ रखेगी। अपनी नेता और कांग्रेस अध्यक्ष के प्रति इस अभद्र भाषा का भूरिया ने कोई प्रतिउत्तर नहीं दिया। जब पत्रकारों ने इस बारे में उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा 'नो कमेंट'
उनहोंने पति-पत्नि के रिश्ते को लेकर मोहन भागवत के विचारो को लेकर पूछे गए सवालो के जवाब में कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत और कैलाश विजयवर्गीय संघ की सोच के अनुसार बोलते है।
उनहोंने पति-पत्नि के रिश्ते को लेकर मोहन भागवत के विचारो को लेकर पूछे गए सवालो के जवाब में कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत और कैलाश विजयवर्गीय संघ की सोच के अनुसार बोलते है।
श्री भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार के मंत्री-संत्री और संघ से जुड़े लोगो ने नारी का सम्मान करना छोड़ दिया है। लगातार नारी के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बातो को कहते रहते है। मध्यप्रदेश में बढ़ रहे दुराचार के प्रकरणो के आकड़ो का उल्लेख करते हुए श्री भूरिया ने कहा कि मामा के राज में भांजियों एवं बहनो की इज्जत तार-तार हो रही है। महिलाओं और बेटियों के नाम की योजनाओं को छलावा बताते हुए श्री भूरिया ने एक बार फिर कहा कि असली और नकली मामा कौन है।
पत्रकारो के सवालो के निशाने पर आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतीलाल भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस एक है तथा प्रदेश में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा यह पार्टी आलाकमान तय करेगी। प्रदेश में विधानसभा तथा लोकसभा के चुनाव के पूर्व प्रत्याशी चयन के सवाल पर भूरिया ने कहा कि सब कुछ पार्टी हाईकमान की इच्छा के अनुरूप ही होगा।
प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा के बयानों को दरकिनार करके श्री भूरिया ने कहा कि हमारी पार्टी में हमारा मान-सम्मान कितना है और कितना हो रहा है इसकी चिंता करने की किसी को जरूरत नहीं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर प्रभात झा की टिप्पणी पर भूरिया ने कहा कि किसी के आने या जाने से किसी का मान सम्मान नहीं होता। बैतूल में कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर तथा पार्टी जिलाध्यक्ष द्वारा भाजपा के लिए वोट मांगे जाने पर श्री भूरिया ने कहा कि पार्टी उक्त शिकायत की जांच करवाएगी तथा दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।