भोपाल। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के काफिले में पीछे चल रही एक गाड़ी शनिवार की शाम पांच बजे ग्वालियर रोड पर रिछारी के पास पलट गई। हादसे में मंत्री के पीए जीआर वर्मा सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मंत्री डॉ. मिश्रा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम पांच बजे दतिया से डबरा जा रहे थे। उनके काफिले में तीन गाडिय़ां थी। सबसे पीछे चल रही गाड़ी ग्राम रिछारी के पास सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर खंती में जा गिरी। गाड़ी ने टकराने के बाद तीन पलटी खाई। उसमें बैठे तीन लोग घायल हो गए।
डॉ. मिश्रा के निज सहायक जीआर वर्मा के सिर में अधिक चोट आई। साथ ही गाड़ी चला रहे कमल किशोर के दाएं पैर में फ्रेक्चर हो गया और सिर में भी चोट आई। गाड़ी में सवार संतोष शर्मा के सिर में भी चोट आई है। दुर्घटना की खबर मिलते ही स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया। इलाज के लिए कई डॉक्टर अस्पताल पहुंच गए।