भोपाल। मध्यप्रदेश केबीनेट ने तय किया है कि मध्यप्रदेश में शराब के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे, उनमें वही 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी जो हर साल परंपरानुसार की जाती है।
मंत्रि-परिषद् ने वर्ष 2012-13 में प्रभावशील आबकारी व्यवस्था को कुछ संशोधन के साथ वर्ष 2013-14 के लिए जारी रखने का निर्णय लिया। इस वर्ष भी मदिरा की कोई नयी दुकान नहीं खोली जाएगी । वर्तमान वर्ष 2012-13 की व्यवस्था के अनुरूप वर्ष 2013-14 में प्रत्येक जिले के लिये बोतलबंद देशी मदिरा के प्रदाय संविदाकार का चयन तथा थोक विक्रय दरों का निर्धारण टेण्डर द्वारा किया जायेगा।
मदिरा दुकानों के निष्पादन की व्यवस्था में वार्षिक मूल्य में 20 प्रतिशत वृद्धि में सशर्त नवीनीकरण नीति को इस वर्ष भी जारी रखा जाएगा। वर्ष 2013-14 में ड्राट बीयर का विक्रय विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों से प्रतिबंधित किया जायेगा।
मदिरा दुकानों के निष्पादन की व्यवस्था में वार्षिक मूल्य में 20 प्रतिशत वृद्धि में सशर्त नवीनीकरण नीति को इस वर्ष भी जारी रखा जाएगा। वर्ष 2013-14 में ड्राट बीयर का विक्रय विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों से प्रतिबंधित किया जायेगा।