भोपाल। गंजबासौदा में पिछले डेढ़ माह से नाबालिग बेटी को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराने के लिए पिता घनश्याम प्रसाद दुबे कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस अपहरणकर्ता की तलाश के प्रयास नहीं कर रही है। जबकि अपहरणकर्ता नितिन जैन रोज अपने परिवार और मित्रों से मोबाइल पर बातें कर रहा है, फिर भी पुलिस उस तक पहुंच पाने में सफल नहीं हो पा रही है।
जिस बालिका का अपहरण कर अगवा किया गया है उसकी उम्र शाला त्याग प्रमाण पत्र के अनुसार पंद्रह साल चार माह है।पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपहरण करने का मामला तो दर्ज किया है लेकिन परिजनों से पूछताछ नहीं की जा रही है। इस वजह से उनकी बेटी अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त नहीं हो पा रही है।
बेटी के पिता अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर पुलिस महानिरीक्षक को आवेदन सौंप चुके हैं। इसके बाद भी पुलिस लड़की की तलाश में कोताही बरत रही है। पिता को आशंका है कि उसकी बेटी को कहीं बेच न दिया गया हो या फिर उसके साथ कोई अनहोनी न घटित हो गई हो । इस मामले को लेकर अब ब्राह्मण सेना पुलिस अधीक्षक से मिलने की तैयारी कर रही है।