भोपाल। रविवार की रात जब पूरा भोपाल कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए घरों में बंद था, तब जहांनुमा पैसेल तालियों से गूंज रहा था। वहां AG8 के पुरस्कारों की गर्माहट साफ महसूस की जा सकती थी।
आकृति समूह ने अपने वादे के अनुसार एक भव्य आयोजन करके लॉटरी के माध्यम से विजेताओं का चुनाव किया और Audi A4 car यशवर्धन मिश्रा के नाम रही। जिस समय यह लॉटरी निकल रही थी, मिश्राजी सर्दी से बचने के लिए रजाई में छिपे हुए थे। उन्हें फोन लगाकर बताया गया कि उनकी किस्मत खुल गई है और वो कमरे में बंद हैं तब वो भागते हुए जहांनुमा पहुंचे और अपनी कार पर कब्जा किया।
जहानुमा पैसे में हुए इस शानदार आयोजन में समूह के निदेशक श्री सोनी सहित वो तमाम उपभोक्ता मौजूद थे जिन्होंने पिछले दिनों AG8 की एक विशेष पुरस्कार योजना के तहत बंगले खरीदे थे।