भोपाल। जिला पंचायत भोपाल ने विभिन्न संवर्ग के 83 संविदा शिक्षकों को संविलियन के बाद अध्यापक बना दिया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) राकेश श्रीवास्तव ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।
इसके तहत संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 के 4 शिक्षकों को वरिष्ठ अध्यापक बनाया गया है। वहीं, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 के 41 शिक्षकों को अध्यापक पद पर पदस्थ किया है।
इनके अलावा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 के 38 शिक्षकों को सहायक अध्यापक बना दिया गया है। इस तरह कुल 83 संविदा शिक्षक अब अध्यापक संवर्ग में आ गए हैं।