भोपाल। सागर के रवि शर्मा द्वारा शुरू किया गया अश्लील बेवसाइट के खिलाफ आंदोलन को भोपालसमाचार.कॉम का सपोर्ट मिलने के बाद यह लड़ाई लगातार मजबूत होती जा रही है। अब इस आंदोलन को आईबीएन7 ने भी सपोर्ट किया और पूरा कार्यक्रम प्रसारित किया।
रवि शर्मा ने बताया कि भोपालसमाचार.कॉम पर स्थान मिलने के बाद यह आंदोलन तेजी से आगे बढ़ रहा है एवं जिन लोगों ने उन्हें धमकियां दीं थीं, अब घुटने टेक लिए है। रवि शर्मा ने जिस पोर्ट बेवसाइट को सर्वाधिक खतरनाक बताया था, उसे भी बंद कर दिया गया है एवं आइबीएन7 ले भी सिटिजन जर्नलिस्ट के तहत इस मामले को प्रमुखता से उठाया है।
रवि शर्मा जिन्हें आंदोलन के शुरूआती दिनों में कोई सहयोग एवं समर्थन प्राप्त नहीं हो पा रहा था, एवं वो लगातार हताश होते जा रहे थे, भोपालसमाचार.कॉम का समर्थन मिलने के बाद वो अब इस आंदोलन के लेकर काफी उत्साहित हैं। रवि शर्मा ने बताया कि अब उन्हें चारों ओर से समर्थन मिलना शुरू हो गया है। रवि शर्मा ने देश के दूसरे युवाओं से आग्रह किया है कि वो भी अपने अपने स्तर पर इस आंदोलन को चलाएं ताकि इस देश को अश्लील बेवसाइटों के मकड़जाल से बचाया जा सके।
सनद रहे कि रवि शर्मा ने दिल्ली गैंगरेप के बाद इस आदोलन की शुरूआत की थी एवं उनका मानना है कि इस तरह के अश्लील बेवसाइट लोगों को उत्तेजित करतीं है एवं लोग इसी उत्तेजना के चलते बलात्कार जैसी घटनाएं कारित करते हैं। बलात्कार के मामलों में अश्लील बेवसाइटें एक बड़ा कारण हैं।
आईबीएन7 पर इस मामले पर प्रकाशित खबर एवं वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
आईबीएन7 पर इस मामले पर प्रकाशित खबर एवं वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें