सिंचाई विभाग के पीएस और कलेक्टर सहित 5 को हाईकोर्ट का नोटिस

भोपाल। बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर धामनगांव जलाशय निर्माण पर जबलपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। जलसंसाधन विभाग धामनी नदी पर प्रस्तावित तालाब निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण कर चुका है। स्थानीय किसानों ने प्रशासन को जमीन का कब्जा नहीं दिया है। किसानों का आरोप है जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत से फर्जी प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेज दिया।

फर्जी जमीन प्रस्ताव मामले में किसानों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट न्यायाधीश केके त्रिवेदी ने याचिका में संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर 6 हफ्ते में कलेक्टर सहित 5 अफसरों से जवाब मांगा है। 

याचिकाकर्ता दुर्गेश महाजन के मुताबिक 31 दिसंबर को हाईकोर्ट ने पांच संबंधित अफसरों से जवाब मांगा है। इसमें कलेक्टर आशुतोष अवस्थी, जलसंसाधन प्रमुख सचिव भोपाल जलसंसाधन कार्यपालनयंत्री बीके शर्मा बुरहानपुर, जिला पंचायत सीईओ सुरेश्वरसिंह, धामनगांव सरपंच को जमीन अधिग्रहण मामले में जिम्मेंदार मानते हुए नोटिस जारी किए है। सभी अफसरों को 6 हफ्ते में पूरे मामले में अपना पक्ष रखने के लिए निर्देश दिए है। वहीं विवादित जमीन पर कोई फैसला आने तक निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

धामनगांव के किसान दुर्गेश महाजन और दिनकर माणीकराव ने हाईकोर्ट में 28 दिसंबर को याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट में लगाई याचिका में छह बिंदुओं को प्रमुखता से लिखा गया था। धामनगांव में 29 जनवरी 2012 को ग्राम सभा ने मात्र 18 सदस्यों की उपस्थिति में जलाशय प्रस्ताव तैयार कर पास कर दिया था। जबकि गांव में 1800 मतदाता हैं। उसके मान से कोई भी प्रस्ताव पास करने के लिए ग्राम सभा को 180 सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। ऐसे में जनपद और जिला पंचायत सीईओ ने प्रस्ताव की बिना जांच?पड़ताल किए कलेक्टर और शासन को भेज दिया। विभागीय लापरवाही को देखते हुए हाईकोर्ट ने स्टे लगाकर संबंधित अफसरों से ६ हफ्ते में जवाब मांगा है। 

याचिका में यह प्रमुख बिंदु 


किसान व याचिकाकर्ता दुर्गेश महाजन ने कहा जलसंसाधन विभाग के एसडीओ बीएम राव ने तीन बार सूचना के अधिकार में गलत जानकारी दी। इतना ही नहीं यह अफसर मौखिक रूप से एक हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित करने का दावा करते रहे, लेकिन लिखित में तीनों बार 100 हेक्टेयर बताया गया। फर्जी प्रस्ताव के बाद हमने 300 किसानों के हस्ताक्षर कर दूसरा प्रस्ताव तैयार कर एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर को सौंपा था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

अफसरों को लौटाया था बैरंग 


राजस्व, पुलिस और जलसंसाधन विभाग के 50 से अधिक अफसर?कर्मी 22 दिसंबर को धामनगांव में जमीन का क?जा लेने पहुंचे थे। किसानों को समझाइश बाद दोपहर 12.30 बजे तहसीलदार अनिल सपकाले, एसडीओपी राकेश पुरी, जलसंसाधन एसडीओ बीएम राव, टीआई अजीत तिवारी, पवन मिश्रा पुलिस बल और 25 से अधिक कोटवारों को भारी विरोध बाद बैरंग लौटना पड़ा था। प्रशासन ने किसानों को तीन दिन की चेतावनी दी थी। 

कोर्ट में देंगे जवाब 

॥धामनी जलाशय निर्माण पर हाईकोर्ट के स्टे लगाए जाने की सूचना मिली है। सरपंच?सचिव पर कार्रवाई सहित सभी पहलू न्यायलय में प्रस्तुत किए जाएंगे।

आशुतोष अवस्थी
कलेक्टर बुरहानपुर
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!