20 जनवरी को हो जाएगा फैसला, किसकी लीडरशिप में लड़ेगी कांग्रेस

भोपाल। यहां भाजपा ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दीं हैं। पूरी सरकारी कार्यक्रम चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखकर ही चलाए जा रहे हैं और यहां कांग्रेस में अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि मध्यप्रदेश में चुनाव किसकी लीडरशिप में लड़ा जाएगा, लेकिन अब इस सवाल के जवाब के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। 20 जनवरी तय इस सवाल का जवाब तय हो जाएगा। 

आगामी 18 एवं 19 जनवरी को जयपुर में कांग्रेस का अखिल भारतीय अधिवेशन होने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस अधिवेशन में यह तय हो जाएगा कि कांग्रेस का नेता कौन? यहां बताने की जरूरत नहीं कि कांतिलाल भूरिया के अलावा लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम चर्चा में है और शायद यही कारण है कि जहां एक ओर भूरिया बिग्रेड शांत बैठी हुई है वहीं सिंधिया समर्थक भी पूरी ताकत से एक्टिव नहीं हुए हैं। 

सनद रहे कि पिछले दिनों दिल्ली से एक खबर ब्रेक हुई, जिसमें बताया गया है कि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी दोनों ने शिवराज सिंह के सामने एक लोकप्रिय चेहरे के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुन लिया है, परंतु अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

माना जा रहा है कि जयपुर अधिवेशन में इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी। भोपालसमाचार.कॉम के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार इस अधिवेशन में प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा, परंतु ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद बढ़ा दिया जाएगा। उन्हें चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। हमारे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार कांग्रेस हाईकमान सिंधिया को सीएम प्रोजेक्ट भी नहीं करेगी, परंतु मध्यप्रदेश में होने वाले कांग्रेस के सभी बड़े आयोजनों में सिंधिया की महत्वपूर्ण भूमिका तय कर दी जाएगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!