M Phil के इंटरव्यू 10 दिसंबर से

भोपाल। बरकतउल्ला विवि ने सत्र 2012-13 के एमफिल कोर्स में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा के बाद आखिरकर साक्षात्कार के लिए विषयवार तिथियां घोषित करनी शुरू कर दी हैं। आगामी 10 दिसंबर को पर्यावरण विज्ञान में एमफिल के लिए साक्षात्कार होंगे जबकि 13 दिसंबर को जूलॉजी व फिशरीज विषय में एमफिल के लिए पात्र छात्रों को बुलाया गया है।

विवि ने फिलहाल केवल दो विषयों के लिए ही साक्षात्कार की तिथियां घोषित की हैं। बाकी विषयों की तिथियां जल्द घोषित होने की संभावना है। विवि ने एमफिल के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के जो परिणाम घोषित किए थे उसके अनुसार पर्यावरण विज्ञान के लिए 7 उम्मीदवारों को पात्र पाया है। 

इसी तरह जूलॉजी के लिए 46 परीक्षाथिर्यों में से 26 ही उत्तीर्ण थे। उल्लेखनीय है कि प्रवेश परीक्षा में एमफिल का परिणाम 63 प्रतिशत रहा है। कुल 17 विषयों में एमिफल के लिए हुई परीक्षा में शामिल 291 उम्मीदवारों के परिणाम घोषित किए गए थे। इनमें से 148 पास व 107 फेल रहे थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!