भोपाल। केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण एवं लोकलुभावनी योजना सब्सिडी कैश इन अकाउंट डायरेक्ट के ट्रायल में मध्यप्रदेश के तीन जिलों का चयन किया गया है। सनद रहे कि यह एक ऐसा योजना है जिससे भाजपा के हाथ पांव फूल गए हैं और कांग्रेसी गदगद हैं, क्योंकि इस योजना के तहत सब्सिडी की रकम सीधे लाभान्वित व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
हितग्राही के खातें में केन्द्र सरकार से सीधे राशि जमा होने की महत्वपूर्ण डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना में खंडवा जिला चयनित हुआ है। हरदा और होशंगाबाद के साथ खंडवा प्रदेश के तीन और पूरे देश के 81 जिलों में शामिल है जहाँ एक जनवरी से यह पायलेट प्रोजेक्ट प्रभावशील होगा।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय नई दिल्ली के डॉयरेक्टर डी.एफ.एस. डॉ.शशांक सक्सेना ने आज खंडवा में एक बैठक लेकर प्रोजेक्ट क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर नीरज दुबे, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक एस.वेंकेटेश्वर लु, लीड बैंक मैनेजर जी.एस.ठाकुर व अन्य बैंकर्स उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर नीरज दुबे ने बताया कि जिलें में प्रत्येक परिवार से एक खाता बैंक में खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये कौर बैंकिंग व्यवस्था वाले राष्ट्रीयकृत बैंक का चयन कर उन्हें जिलें में क्षेत्र बांट दिये गये हैं। जिले में लीड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया को समन्वय का काम दिया गया है।
बैठक को संबोधित करते हुये डॉ.सक्सेना ने आधार कार्ड से दी जाने वाली सब्सिडी के लिये आम नागरिकों के बैंकों में खातों के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि सभी बैंकों में खाता खोलने की प्रक्रिया सरल की जाये। गाँवों में जाकर वोटर लिस्ट के अनुसार खाते खोलने का प्रयास किया जाये। जिससे लागू होने वाली योजना सार्थक हो सके। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट खंडवा, होंशगाबाद तथा हरदा से शुरू हो रहा है। इसलिये इन जिलों में आधार कार्ड एवं बैंक खाते शत्-प्रतिशत् बनाये जाये।
बैठक में कलेक्टर नीरज दुबे ने बताया कि जिलें में प्रत्येक परिवार से एक खाता बैंक में खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये कौर बैंकिंग व्यवस्था वाले राष्ट्रीयकृत बैंक का चयन कर उन्हें जिलें में क्षेत्र बांट दिये गये हैं। जिले में लीड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया को समन्वय का काम दिया गया है।
बैठक को संबोधित करते हुये डॉ.सक्सेना ने आधार कार्ड से दी जाने वाली सब्सिडी के लिये आम नागरिकों के बैंकों में खातों के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि सभी बैंकों में खाता खोलने की प्रक्रिया सरल की जाये। गाँवों में जाकर वोटर लिस्ट के अनुसार खाते खोलने का प्रयास किया जाये। जिससे लागू होने वाली योजना सार्थक हो सके। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट खंडवा, होंशगाबाद तथा हरदा से शुरू हो रहा है। इसलिये इन जिलों में आधार कार्ड एवं बैंक खाते शत्-प्रतिशत् बनाये जाये।