भोपाल। कालाबाजारियों के साथ कभी कभी ऐसा भी होता है। महाशय के यहां चोरों ने चोरी कर ली और जब टीम जांच करने पहुंची तो पता चला महाशय खुद ही टैक्स चोरी किए बैठे थे। रिकार्ड में दर्ज माल से ज्यादा माल तो चोरी के बाद भी गोदाम में मौजूद था। अब संकट में आ गए सरकार।
अशोकनगर से आ रही सरकारी सूचना के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति अशोकनगर के समिति सचिव एवं उप संचालक एच.आर. लारिया ने बताया है कि 06 दिसम्बर 12 को मण्डी प्लाट नं0 36/2 में शटर तोड़कर फर्म तनिश ट्रेडिंग कंपनी का 150 क्विंटल सोयाबीन चोरी के संबंध में प्रोपराईटर प्रवीण जैन द्वारा पत्र प्रस्तुत कर शिकायत की थी। शिकायत की जांच में 30.81 क्विंटल सोयाबीन अधिक रखा पाया गया।
श्री लारिया ने बताया है कि शिकायती पत्र के आधार पर संबंधित फर्म का दिनांक 06.12.12 को भौतिक सत्यापन किया गया। प्राप्त रिकार्ड अनुसार संबंधित फर्म का सोयाबीन चोरी जाना नहीं पाया गया। कृषि मंडी उप संचालक/सचिव श्री लारिया ने बताया है कि उक्त संबंध में जानकारी थाना प्रभारी अशोकनगर को भेज दी गई है।
उक्त चोरी की घटना के संबंध में स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा संबंधित फर्म का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये थे। संबंधित फर्म का 06 दिसम्बर 12 को दोपहर 02:05 बजे भौतिक सत्यापन श्री भागीरथ प्रसाद अहिरवार मण्डी निरीक्षक, श्री श्यामलाल अहिरवार सहायक उपनिरीक्षक द्वारा कराया गया।
जिसमें मण्डी रिकार्ड अनुसार दिनांक 05.12.12 की स्थिति में स्टाक 2110.29 क्विंटल पाया गया तथा भौतिक सत्यापन 06 दिसम्बर दोप. 2.05 बजे की स्थिति में 2141.10 क्विंटल सोयाबीन पाया गया। इस प्रकार संबंधित फर्म के पास 30.81 क्विंटल सोयाबीन अधिक पाया गया है। संबंधित फर्म का स्टाक अधिक पाये जाने से कार्यालय द्वारा मण्डी अधिनियम 1972 में दिये गये प्रावधानुसार कार्यवाही की जा रही है।