अजय सिंह ने की सहकारिता चुनाव रद्द करने की मांग, लगाया धांधली का आरोप

shailendra gupta
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सहकारिता चुनाव में पूरे प्रदेश में व्यापक पैमाने पर भाजपा सरकार द्वारा धांधली किए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए सहकारिता चुनाव रद्द करने और राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंजीयन कार्यालय भाजपा के हाथ कठपुतली बनकर काम कर रहा है।

नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने षड़यंत्र पूर्वक फरवरी मंे होने वाले सहकारिता चुनाव में जल्दबाजी इसलिए की ताकि वैद्यनाथन पैकेज की शर्तो के मुताबिक स्वतंत्र चुनाव आयोग से चुनाव न कराना पड़े। श्री सिंह ने कहा कि चुनाव कराने की जल्दबाजी क्यों थी ये चुनाव प्रक्रिया देखकर स्पष्ट हो रही है। श्री सिंह ने कहा कि दलगत आधार पर चुनाव न होने के बाद भी भाजपा सरकार चुनाव प्रक्रिया में मनमाने तरीके से भाजपा से जुड़े लोगो के फार्म गड़बड़ी होने कारण भी स्वीकार किए जा रहे हैं और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के फार्म अलोकतांत्रिक तरीके से निरस्त हो गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि आरक्षण प्रक्रिया मंे भी पक्षपातपूर्ण कार्यवाही कर पूरे सहकारिता चुनाव का माखौल उड़ाया जा रहा है। पंजीयन कार्यालय भाजपा सरकार के हाथों कठपुतली बना हुआ है और भाजपा नेताओं के कहने पर काम कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा जिस तरह से सारे नियम कायदों को ताक में रखकर चुनाव करा रही है उससे प्रदेश के सहकारिता आंदोलन को गहरा आघात पहुंच रहा है।

श्री सिंह ने कहा कि सहकारिता को चारागाह के रूप में इस्तेमाल कर रही भाजपा सरकार पिछले 9 सालों मंे प्रदेश की सहकारी संस्थाओं की बदतर हालत कर दी। बैद्यनाथन पैकेज के माध्यम से केंद्र सरकार ने दो हजार करोड़ रूपये मध्यप्रदेश को सहकारी संस्थाओ के सुद्दड़ीकरण के लिए दिया उसे भी इस सरकार ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया।

श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग कि प्रदेश के सहकारिता आंदोलन के व्यापक हित में प्रदेश में चल रहे सहकारिता चुनाव पर तत्काल रोक लगाकर इन चुनावों को निर्वाचल आयोग माध्यम से कराया जाए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!