अगले साल भी नहीं मिल पाएंगी बिजली वाली सीढ़ियां

भोपाल। रेलवे स्टेशन पर बनने वाली एस्केलेटर 2013 में भी नहीं बन पाएंगे। रेलवे की योजना के अनुसार वो मार्च 2014 में तैयार होंगे। इधर से उधर दौड़ते भागते बुजुर्ग एवं विकलांग यात्रियों के लिए यह एक अच्छा सपना था परंतु फिलहाल यह पूरा नहीं हो रहा है। 



रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा वाला फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनेगा, जोकि प्लेटफार्म नंबर-1 से शुरु होकर निर्माणाधीन प्लेटफार्म नंबर-6 पर उतरेगा। इस बीच एफओबी का प्रत्येक प्लेटफार्म पर कनेक्शन रहेगा और इसमें रैंप और सीढ़ियों की सुविधा रहेगी। इसका निर्माण मार्च,2014 तक 53.06 करोड़ की लागत से किया जाएगा। 

भोपाल स्टेशन पर दूसरे एफओबी के निर्माण को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है। अगले वित्तीय वर्ष में बनने वाले इस एफओबी की लंबाई 125.39 मीटर तथा चौड़ाई 5 मीटर होगी। यह पुल एक नंबर प्लेटफॉर्म की दोपहिया पार्किंग से शुरू होकर निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म नंबर 6 के सरकुलेटिंग एरिया को जोड़ेगा। यह एफओबी हर प्लेटफॉर्म से जुड़ेगा तथा इसके एक ओर रेम्प तथा दूसरी ओर सीढ़ियां होंगी। इस एफओबी में लिμट की सुविधा भी रहेगी, ताकि विकलांग और वृद्धजन को सुविधा रहे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!