भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग का राजधानी विकास प्रशासन खंड मंत्रियों के बंगलों पर बिना टेण्डर बुलाये अंधाधुंध लाखों के निर्माण कार्य करवा रहा है।
अग्रवाल कहा है कि जन-धन की भारी लूटमार में इस बात का कतई ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है कि जो नये निर्माण काम अथवा रख-रखाव के काम कराये जा रहे हैं, उनकी मंत्री के बंगलों में वास्तव में आवश्यकता है या भी नहीं। आपने आरोप लगाया है कि मामला मंत्रियों के बंगलों का है, इसलिए खजाने का पैसा इन दिनों उन पर पानी की तरह बहाया जा रहा है। पहले प्रदेश में ऐसा काम टेण्डर बुलाकर औचित्य के आधार पर कराने की परिपाटी प्रचलन में थी।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि मंत्रियों के बंगले पहले से ही हर दृष्टि से सुरक्षित, सुविधा संपन्न और सुसज्जित रहते ही हैं। उनके रख-रखाव और विस्तार कार्य पर उनकी मूल लागत से लाख गुना अधिक खर्च हो चुका है। यह विडंबना ही है कि जब भी नया मंत्री बंगले में रहने आता है, वह उसमें मनमाना विस्तार कार्य ‘मुफ्तेमाल बेरहमे दिल’ की शैली में करवाता ही है। इन सबके बाद भी बिना टेण्डर के मंत्रियों के बंगलों पर करोड़ों का यह ‘‘आपराधिक अपव्यय’’ निंदनीय है। सरकार को तत्काल इस पर रोक लगाना चाहिए, अन्यथा प्रदेश के हित में कांग्रेस को उसके विरोध में कोई कड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।