धार/ कलेक्टर सी.बी. सिंह ने बताया कि विकासखण्ड कुक्षी अन्तर्गत आदिवासी कन्या आश्रम आली की छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सुशीला भवरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि छात्रावास अधीक्षिका शासन निर्देशों के बावजूद आश्रम में निवास नही करती है।
आश्रम के पर्यवेक्षण व निगरानी में लापरवाही बरतती है। इसके अलावा आश्रम की बच्चियों द्वारा एसडीएम कार्यालय पहुँचकर अधीक्षिका द्वारा प्रताडना की शिकायत की गई। उन्होने बताया कि इस मामले में आश्रम के चौकीदार श्री मांगीलाल निंगवाल को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसके अलावा कुक्षी विकासखण्ड के बीईओं श्री आर.सी. यादव को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसमें उनके द्वारा फील्ड विजिट में कौताही बरतने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत न करने का आरोप निर्धारित किया गया है।