भोपाल। मध्यप्रदेश में आरटीआई एक्टिविस्ट शहला मसूद की हत्या के बाद एक बार फिर आरटीआई कार्यकर्ताओं पर मौत का खतरा मंडराने लगा है। वो अपनी सुरक्षा के लिए कांग्रेस की शरण में जा रहे है, ताकि सनद रहे और संभावित हमले के बाद काम आए।
इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज एक पत्र लिखकर सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता देवेन्द्र प्रकाश मिश्र को समुचित सुरक्षा देने का आग्रह किया है.
मुख्यमंत्री चौहान को लिखे एक पत्र में सिंह ने कहा कि मिश्र ने गेमन इंडिया को भोपाल के साउथ टीटी नगर इलाके में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी गई 15 एकड जमीन की वैधता तथा दीपमाला इंफ्रास्ट्रक्चर को यह जमीन फ्रीहोल्ड सम्पत्ति के रुप में हस्तांतरित करने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है और उन्होने पिछले वर्ष आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हुई हत्या के परिप्रेक्ष्य में आशंका प्रकट की है कि इस याचिका की वजह से उन्हें भी अपनी जान का खतरा है.
सिंह ने चौहान से आग्रह किया है कि आरटीआई कार्यकर्ता मिश्र को समुचित सुरक्षा प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारी को उचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें. उन्होने कहा कि भोपाल निवासी मिश्र ने उच्च न्यायालय जबलपुर में मध्यप्रदेश शासन विरुद्ध एक जनहित याचिका दायर की हुई है.