भोपाल। नरसिंहपुर कलेक्टर संजीव सिंह ने आज समय सीमा की बैठक में झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि अवैधानिक रूप से मरीजों का उपचार करने वाले जिले में चिन्हित 350 झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व अनुविभागीय दंडाधिकारी संयुक्त कार्रवाई कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। झोलाछाप डाक्टर मरीजों का जीवन खतरे में डाल रहे हैं।
कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल डामोर से कहा कि वे अनुकंपा नियुक्ति के चार प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए हितग्राही को अनुकंपा नियुक्ति दें। उन्होंने शासकीय परिसंपत्तियों और कपिल धारा योजनांतर्गत निर्मित कुओं को राजस्व अभिलेख में इंद्राज करने के निर्देश दिए और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी शासकीय परिसंपत्तियों और शासकीय भूमि पर बने कर्यालयों को राजस्व अभिलेख में इंद्राज करायें। बैठक में मौजूद एस.एल.आर. ने बताया कि 1710 शासकीय परिसंपत्तियों का राजस्व अभिलेख में इंद्राज किया गया है। बैठक में कलेक्टर ने आगामी मंडी चुनाव को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित जिला प्रमुखों को दिये। उन्होंने बीड़ी श्रमिकों की पंचायतवार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने गत दिवस ग्राम सांवरी के भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये की वे सांवरी के 5 विकलांग व्यक्तियों को विकलांगता का प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारी विगत चार माह से बंद हैंडपंप को सुधारने की कार्रवाई करें। उन्होंने 29 व्यक्तियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने और पौधरोपण की बकाया मजदूरी के भुगतान के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने ग्राम सांवरी के श्री रमलू गौंड़ और श्री सुखराम के प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने ग्राम रहली में 200 शौचालयों के निर्माण, ग्राम उमरिया में किचन शेड के बंद निर्माण कार्य, निवारी में खेल मैदान और पंचायत भवन के निर्माण, ग्राम खला में नाली निर्माण और कुएं की सफाई व गहरीकरण के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने गार्जियन बैंक सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश भी दिये।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सक्सेना ने जनवरी माह में आयोजित होने वाले बरमान मेला से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्ष की भांति बरमान में रास्ता निर्माण और मरम्मत का कार्य, शटल-बस सेवा शुरू करने, विद्युत व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों के निर्माण व पेयजल व्यवस्था, घाटों की सफाई और मंदिरों की पुताई, बांस-वल्ली की व्यवस्था, तैराक दल की व्यवस्था और पशु शिविर लगाने की व्यवस्था संबंधित विभाग करेंगे।